अपने ही हलके में जजपा विधायक को झेलना पड़ा विरोध, किसानों ने मारे धक्के पुलिस ने बचाया

5/14/2021 9:05:36 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार के विधायकों का उनके हलके में ही विरोध होने लगा है। आज नौबत यह बनी कि जजपा विधायक का विरोध करने वाले किसानों ने विधायक को धक्का दे दिया। किसानों के इस भारी विरोध में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए विधायक को लोगों से बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गई। घटना कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद विधानसभा की है, जब यहां के जजपा विधायक रामकरण काला को गांव यारी में किसानों के विरोध का भारी सामना करना पड़ा।

दरअसल, गांव यारी में एक बैटरी सिक्का फैक्ट्री है। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक द्वारा फैक्ट्री परिसर में ही कई ट्यूबवेल लगाकर बैटरी सिक्का को साफ करने के केमिकल को जमीन में उतारा जा रहा है। ऐसे में आस-पास के क्षेत्र में धरती का पानी दूषित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस केमिकल के कारण क्षेत्र में धरती का पानी इतना दूषित हो गया है कि पीने के लायक भी नहीं रहा। 

शुक्रवार को शुगर फैड के चेयरमैन व शाहाबाद के जजपा विधायक रामकरण काला दोनों पक्षों के बीच की बात करने के लिए गांव में आए थे। जैसे ही रामकरण काला गांव में पहुंचे तो ग्रामीण व किसानों ने विधायक का विरोध कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने विधायक को धक्के भी मारे। ऐसे में मौके पर मौजूद शाहाबाद पुलिस ने मशक्कत के बाद विधायक को ग्रामीणों के बीच से निकालकर गाड़ी में बिठाकर रवाना किया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam