कोरोना से निपटने के लिए एक-एक गांव को गोद लें जेजेपी पदाधिकारी: दुष्यंत चौटाला

5/11/2021 4:40:53 PM

चंडीगढ़: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के कोरोना महामारी से निपटने के लिए  सभी पदाधिकारियों से एक-एक गांव गोद लेने का आग्रह  किया। जेजेपी राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों, पार्टी विधायकों व जिला अध्यक्षों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग उन्होंने ये आग्रह किया। 

उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी अपने क्षेत्र में एक गांव गोद लें और उस गांव में महामारी में जरूरतमंदों की मदद, मास्क, सेनेटाइजर वितरण के अलावा गांवों में बनने वाले आइसोलेशन वार्डों को बेहतर व्यवस्था के साथ संचालन के लिए सरकार का सहयोग करें। ये आग्रह 

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी द्वारा जारी हेल्पलाइन के बारे में बताया कि हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाई जा रही है और पार्टी के कोविड वॉलंटियर्स तन मन धन से महामारी में जन सेवा में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस महामारी से निपटने के लिए हर समय हर संभव मदद के लिए तैयार है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha