सरपंच का चुनाव हारा JJP प्रदेश अध्यक्ष का बेटा, बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ने 171 वोट से दी शिकस्त

11/25/2022 7:55:50 PM

टोहाना(सुशील): फतेहाबाद जिले के गांव मामुपुर में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के बेटे तेजेंद्र सिंह को पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। सरपंच पद के लिए मैदान में ताल ठोक रहे तेजेंद्र को अन्य उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह ने 171 वोट से हरा दिया है। गौर करने वाली बात है कि तेजेंद्र सिंह को बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ने हराया है। 

 

 

जजपा प्रदेश अध्यक्ष के बेेटे को मिली हार के बाद कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। जिस नेता को जेजेपी ने पूरी हरियाणा की कमान सौंप रखी है, वह नेता अपने बेटे को गांव में सरपंच का चुनाव जितवाने में भी नाकाम रहा है। यह हाल तब है जब टोहाना विधानसभा पर जजपा का कब्जा है। ऐसे में निशान सिंह के बेटे को बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि फतेहाबाद में तीसरे चरण के तहत आज पंच-सरपंच पद के लिए मतदान हुआ था। जिले में 259 सरपंच और पंच के लिए 2,684 पद हैं। फतेहाबाद में 4 जिलों में सबसे अधिक 87.4 फीसदी मतदान हुआ है। जिले के 5 लाख से अधिक मतदाताओं में से 4 लाख 45 हजार 760 वोटरों ने अपने मत का इस्तेमाल किया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Gourav Chouhan