जेजेपी युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन राव का निधन, परिजनों ने बताई वजह
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 09:39 PM (IST)
नारनौल : युवा जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन राव का वीरवार रात हृदय गति रुकने से अचानक निधन हो गया। करीब 30 वर्ष की आयु में उनका इस तरह जाना पार्टी और समर्थकों में काफी मायूसी दिखाई दी। नवीन राव गांव नूनी शेखपुरा के रहने वाले थे।
परिजनों के अनुसार, नवीन राव रात को सामान्य रूप से भोजन करने के बाद सो गए थे। सुबह देर तक न जागने पर परिवार ने जब उन्हें देखा, तो वे बेहोशी की हालत में थे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों और जेजेपी कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश कार्यालय सचिव रवींद्र सांगवान ने कहा कि नवीन राव एक मिलनसार और निष्ठावान कार्यकर्ता थे। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। जेजेपी ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)