योग्य खिलाडिय़ों को मिलनी चाहिए नौकरी: मलिक

4/18/2018 11:03:37 AM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): इनेलो नेता व पूर्व डी.जी.पी. एम.एस. मलिक ने कहा कि सरकार को बिना भेदभाव के हरियाणा के सभी खिलाडिय़ों को एक सम्मान पुरस्कृत राशि देनी चाहिए। खेल नीति में अगर इसकी व्यवस्था नहीं है तो करनी चाहिए। योग्य खिलाडिय़ों को नौकरी मिलनी चाहिए। पूर्व हुड्डा सरकार की तर्ज पर केवल एक ट्रॉफी जीतने वाले को डी.एस.पी. बनाना अनुचित होगा। 

मलिक ने कहा कि सरकार के अनुसार खिलाडिय़ों को अधिकारी बनाए जाने के साथ जमीन व कैश का प्रावधान है। अब 15-15 साल के 2 बच्चे पदक लाए हैं। सरकार सुनिश्चित करे कि उनसे भेदभाव न हो। मलिक ने कहा कि इनेलो द्वारा 2001 में बनी खेल नीति बेहतरीन थी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा को सर्वाधिक पदक कुश्ती व बाॅक्सिंग में मिले हैं। कुश्ती को 1989 में राज्य खेल चौ. देवीलाल ने घोषित किया था और बाॅक्सिंग की नींव अभय चौटाला ने रखी।

Deepak Paul