मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त रेड, गर्भपात किट और अवैध दवाइयां बरामद
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:43 PM (IST)

हांसी(संदीप सैनी) : हांसी में पुलिस और ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। शहर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने त्रिकोणा पार्क पर स्थित शिवम मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध दवाइयों का जखीरा बरामद किया। रेड के दौरान एमपीटी किट समेत कई प्रतिबंधित दवाइयां भी मिलीं, जिनके दस्तावेज मौके पर मौजूद नहीं थे।
विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि हांसी के एक मेडिकल स्टोर पर गर्भपात किट व नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की जा रही है। इसी के आधार पर ड्रग कंट्रोल की टीम ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ मिलकर रेड की कार्रवाई की।
विभाग ने एक बोगस ग्राहक को संबंधित मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट लेने के लिए भेजा जिसे मेडिकल स्टोर संचालक ने हजार रुपए में एमटीपी किट समाधि टीम को इशारा मिलते ही मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। मेडिकल स्टोर संचालक के निवास पर भी जांच की गई तो वहां भी अवैध दवाओं का भारी स्टॉक मिला। मौके से 4 एमपीटी किट और सैंकड़ों नशीली गोलियां भी बरामद की गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाइयों को कब्जे में लेकर स्टोर को सील करने की कार्रवाई की। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। ड्रग कंट्रोल विभाग के इंस्पेक्टर अजय ने कहा कि घटते लिंगानुपात को लेकर विभाग द्वारा इस कार्रवाई को अमल में लाया गया। एमटीपी किट और गैर-कानूनी दवाइयों की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में ऐसे और मेडिकल स्टोर्स पर भी निगरानी रखी जाएगी।