राहगीरी के लिए कम हुआ लोगों का जोश, प्रशासनिक अधिकारियों पर लगा लापरवाही का आरोप

6/23/2019 12:20:48 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़): भागदौड़ भरी जिंदगी को तनाव मुक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जगह-जगह राहगीरी का आयोजन किया जाता है लेकिन अब राहगीरी महज खानापूर्ति बनकर रह गया। ऐसा ही कुछ नजारा आज बहादुरगढ़ में देखने को मिला। दरअसल बहादुरगढ़ के रेलवे रोड पर शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम के सामने राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेकिन राहगीरी कार्यक्रम में अधिकारियों स्थानीय लोगों के देर से पहुंचने पर कार्यक्रम घटों लेट शुरू हुआ। वहीं कार्यक्रम देर से भले ही शुरू हुआ लेकिन महज 40 मिनट में ही यह कार्यक्रम खत्म भी हो गया।



राहगिरी कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों की रुचि बेहद कम देखने को मिल रही है। लेकिन सरकार ऐसे कार्यक्रमों भारी-भरकम खर्च कर आम लोगों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई से आए टैक्स का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन राहगीरी अधिकारियों के लिए महज एक मजाक बनकर रह गया। जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा आत्मरक्षा रोड सेफ्टी और दुर्गा शक्ति एप के प्रति जागरूक तक करने वाला कोई संदेश नहीं दिया जा रहा।

Naveen Dalal