20 जनवरी तक टली पत्रकार हत्या मामले की सुनवाई, कोर्ट में पेश नहीं हुआ राम रहीम

1/6/2018 2:18:06 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी। मामले में दोनों पक्षों के वकीलों में अंतिम जिरह होनी थी लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में खट्टा सिंह की याचिका पर 11 जनवरी को होने वाली सुनवाई के चलते आज मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। राम रहीम भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट में पेश नहीं हुआ लेकिन हत्या मामले के अन्य 3 आरोपी कृष्णलाल, निर्मल सिंह व कुलदीप सिंह कोर्ट में पेश हुए। 

उल्लेखनीय है कि पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को जिस रेप केस में दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है, उसी रेप केस की जानकारी पत्रकार रामचंद्र छत्रपति ने अपने सांध्य दैनिक ‘पूरा सच ’ का प्रकाशित की थी। जिसके कुछ समय बाद ही गोली मार दी गई, इसके बाद उनके बेटे अंशुल छत्रपति ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की, इस जांच में राम रहीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जोकि काफी लंबे समय से चल रहा है, इसी मामले में आज सुनवाई हुई।