पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में अगली सुनवाई 11 जुलाई को

6/6/2018 2:52:15 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में आज सुनवाई हुई। सुनवाई में मामले के मुख्य गवाह खट्टा सिंह की गवाही पर क्रोस एग्जामिनेशन पूरा हो चुका है। साथ ही आरोपियों के 313 के तहत बयान भी दर्ज किए गए। लेकिन गुरमीत राम रहीम के अन्य मामले में पेशी के चलते आज इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।


मामले की अगली सुनवाई अब 11 जुलाई को दोपहर बाद होगी। केस में फाइनल बहस की प्रक्रिया पूरी होते ही फैसला सुनाया जाएगा। Aउल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की इस केस के कारण मुश्किलें बढ़ी हुई है। डेरा मुखी से जुड़े इस केस पर पूरे देश की निगाह है। मामले में जिस तेजी से अदालती प्रक्रिया चल रही है, उससे सभी को फैसले की जल्द उम्मीद है।
 

Rakhi Yadav