गुरमीत की पैरोल पर भड़का पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटा, कहा- ऐसे खूंखार अपराधी को पैरोल देना खतरनाक

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 05:19 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल मिली है। इस पैरोल पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने हरियाणा सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। मीडिया से बात करते हुए अंशुल छत्रपति ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बार फिर से गुरमीत जैसे खूंखार अपराधी को पैरोल दी है। यह पैरोल पीड़ितों के लिए खतरा पैदा कर सकती है।

अंशुल छत्रपति ने कहा कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बलात्कार के आरोपी भाजपा के पूर्व विधायके से भी बड़ा अपराधी है। गुरमीत के खिलाफ जो मामले विचाराधीन हैं, डेरा प्रमुख के बाहर आने से कंही ना कंही जांच प्रभावित होंगी और ये बेहद खतरनाक है। 

अंशुल छत्रपति ने कहा, सीएम सैनी ने इस मुद्दे पर कहा कि पैरोल में कोर्ट को कोई रोल नहीं होता, बल्कि ये फैसला पूरी तरह से जिला प्रशासन जेल अथॉरिटी का होता है। अगर ऐसा है तो सीएम सैनी जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि मैं चाहता हूं कि कोर्ट इस मामले में दोबारा से संज्ञान ले। क्योंकि इस तरह के अपराधी का इतने दिन बाहर रहना जांच को प्रभावित कर सकता है।

PunjabKesari

बता दें कि कई साध्वियों के यौन उत्पीड़न और पत्रकार की हत्या के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से 40 दिन की पैरोल मिली है। सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे लंबी गाड़ियों का काफिला गुरमीत को रोहतक की सुनारिया जेल लेने पहुंचा। इसके बाद गुरमीत सिरसा के डेरा सच्चा सौदा पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static