जेपी का बीजेपी पर हमला, कहा- इतनी बड़ी घटना को भी जात-पात में बांट रही भाजपा सरकार
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 09:00 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने शनिवार को हिसार पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है।
सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रशासनिक ढांचे को भी जात-पात और गुटबाजी में बांट रही है। उन्होंने कहा कि “आईपीएस अधिकारी का आत्महत्या करना एक बड़ी दुर्घटना है, लेकिन सरकार ने इसे भी जातिगत रंग दे दिया है।” जयप्रकाश ने कहा कि सरकार को इस पर गंभीरता से चिंतन करना चाहिए और दोनों घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए, जबकि निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।
उन्होंने चेताया कि ब्यूरोक्रेसी के दो धड़ों में बंटने से प्रदेश को नुकसान होगा। जयप्रकाश ने कहा कि “मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन अब प्रदेश को बचाने की जरूरत है।” भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह की पदयात्रा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत यात्रा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा एकजुट थी, है और आगे भी एकजुट रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)