जेपी दलाल ने पहली बार की कष्ट निवारण की समिति बैठक, कई समस्याओं का किया समाधान

12/17/2022 12:39:54 AM

सिरसा(सतनाम): सिरसा के पंचायत भवन में आज जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने की। इस बैठक में कुल 19 शिकायतें रखी गई। इस दौरान मंत्री ने सभी शिकायतों को सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। 

बता दें कि कुछ समय पहले कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल को सिरसा जिला कष्ट निवारण समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। वह आज पहली बैठक लेने सिरसा के पंचायत भवन पहुंचे। इस दौरान वह एक्शन मोड़ में नजर आए और शिकायतों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की फटकार लगाई। वहीं बैठक में एक महिला अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी। जिस पर सुनवाई करते हुए मंत्री ने ऐलनाबाद के डीएसपी वीरेंद्र कुमार ने सही कार्रवाई नहीं करने पर जमकर लताड़ा है। एक और मामले में उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को एक्सप्लेन कॉल करते हुए। उन्हें चार्जशीट लगाने के लिए आदेश दिए।

 

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma