सिंघु बॉर्डर हत्या मामले पर जेपी दलाल ने दी प्रतिक्रिया- 'आंदोलन में शरारती तत्व घुसे हुए हैं'

10/16/2021 6:06:34 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर हुई युवक की निर्मम हत्या के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जेपी दलाल के अनुसार घटना अमानवीय है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। यही नहीं जेपी दलाल ने इस मामले को लेकर किसान आंदोलन पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार पहले ही चेतावनी दे चुकी है कि आंदोलन में किसानों की जगह शरारती तत्व घुसे हुए हैं।

कृषि मंत्री के अनुसार ऐसी ही अमानवीय घटना 22 साल पहले कांग्रेस नेता के बेटे ने की थी जो आज देखने को मिली है। उन्होंने कहा इस पर जत्थेदार भी विचार करें। जेपी दलाल ने कांग्रेस समय में मंत्री रहे विनोद शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह के अमानवीय घटना आज से 23 साल पहले हुई थी जब एक कांग्रेस नेता के बेटे ने तंदूर कांड किया था और आज इतने सालों के बाद सिंघु बॉर्डर पर यह घटना देखने को मिली है।

वहीं वरुण गांधी के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा किसी एक व्यक्ति के बारे में कमेंट नहीं करूंगा बाकी किसानों के साथ मैं भी हूं। कृषि मंत्री जेपी दलाल आज रोहतक में पहुंचे थे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam