JP दलाल का बड़ा बयान: किरण चौधरी के भाजपा में आने से बढ़ा हमारा कुनबा, पार्टी को मिलेगी मजबूती
punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 01:05 PM (IST)
भिवानी (अशोक भारद्वाज) : किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने पर हरियाणा की सियासी समीकरण बदलने लगे हैं। किरण से छत्तीस का आँकड़े रखने वाले भाजपा नेता भी अब अपने आपको व अपनी पार्टी को अब और मजबूत मानने लगे हैं। यह बयान भिवानी पहुंचे वित्त मंत्री जेपी दलाल का है, जो किरण चौधरी का भाजपा में स्वागत कर कांग्रेस पर कटाक्ष करते नजर आए।
जेपी दलाल ने किरण चौधरी के कांग्रेस से भाजपा में आने पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ना रहकर एक परिवारवादी संगठन बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इस संगठन पर जिसका कब्जा होता है, वह दूसरों को प्रताड़ित करता है। जिसके चलते कांग्रेस नेता सम्मान ना मिलने पर कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किरण की तरह कांग्रेस के कई नेताओं की लाइन लगी है, जो भाजपा में आना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि किरण चौधरी के भाजपा में आने से हमारा कुनबा बढ़ा है और पार्टी को मजबूती मिलेगी। वहीं किरण चौधरी से पहले अपने 36 के आंकड़े को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि पहले हम अलग-अलग पार्टियों में थे और अपनी-अपनी पार्टी की बातें करते थे। अब हम दोनों एक पार्टी में हैं।
वहीं इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बाराबरी पर आने पर विधानसभा में सरकार बनाने के दावे पर जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस गलतफहमी में ना रहे। कांग्रेस ने हर विधानसभा में 10-10 तथाकथित कंडीडेट बनाकर अब तो वोट ले लिए। पर जब टिकट एक को मिलेगी तो सही कंडीडेट कांग्रेस को हरा देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)