भिवानी व दादरी जिले में प्रतिदिन वैक्सीनेशन की क्षमता व केंद्र बढ़ाए जाएं: जेपी दलाल

5/3/2021 12:08:56 AM

चंडीगढ़ (धरणी): प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जिला भिवानी तथा चरखी दादरी के कोविड प्रबंधन व मोनिटरिंग के प्रभारी जेपी दलाल ने रविवार को भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाई।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत व अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि चिकित्सक और अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर संसाधनों का कुशलता से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कोविड नियत्रंण के लिए रामबाण है, इसलिए भिवानी व दादरी जिले में प्रतिदिन वैक्सीनेशन की क्षमता व केंद्र बढ़ाए जाएं ताकि वर्तमान वैक्सीनेशन केंद्र पर भीड़ न लगे। 

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए भारत में तैयार की गई वैक्सीन रामबाण है। लोगों को भ्रांतियों में विश्वास नहीं रखना चाहिए बल्कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, डॉ. राजेश, डॉ. मनीष श्योराण, डॉ. अरूण सहारण, डॉ. अशीष सांगवान सहित अनेक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। 

Content Writer

Shivam