रोहतक में जीत का गुरुमंत्र देंगे जेपी नड्डा, सिलसिले वार तरीके से चलेगा बैठकों का दौर

7/27/2019 12:06:32 PM

रोहतक (प्रवीन धनखड़): हरियाणा में लोकसभा चुनाव में 10 सीटों पर कब्जा जमाने के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव में मिशन-75 पार लेकर चल रही है और जानकारों के अनुसार जीत का फार्मूला तैयार कर लिया है। भाजपा के इस चक्रव्यूह को अभेद्य बनाने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जाटलैंड रोहतक में भाजपा को जीत का गुरु मंत्र देने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रहे हरियाणा के रोहतक में नड्डा अध्यक्षता में 27 व 28 जुलाई को भाजपा के मिशन-75 प्लस पर मंथन होगा। वहीं जेपी नड्डा के प्रवास को सफल बनाने के लिए 13 बैठकें आयोजित की जाएंगी। जिसकी जिम्मेदारी भी अलग-अलग नेताओं को सौंपी गई है।

जेपी नड्डा की बहादुरगढ़ से हरियाणा में एंट्री की है, भाजयुमों के युवा पदाधिकारी द्वारा शाही स्वागत किया गया। जिसके बाद युवाओं के काफिले के साथ नड्डा रोहतक में पहुंचेंगे। वहीं रोहतक में नई अनाज मंडी दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रान्त स्तरीय शक्ति केंद्र प्रमुख और पालक सम्मेलन स्थान पर शिरकत करने के बाद दोपहर 4 बजे से 5 बजे तक जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ एवं विभागों के प्रदेश संयोजक, बोर्ड-निगम चेयरमैन के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद तिलियार कन्वेन्शन सेंटर, रोहतक में 5.30 बजे से 6.30 बजे तक विधायक एवं सांसदों के  बैठक करेंगे और वहीं शाम 7 बजे-8.30 बजे कोर ग्रुप बैठक होगी

Edited By

Naveen Dalal