गुरुग्राम में जेबीटी के छात्रों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली को लेकर निकाली रैली(Video)

11/2/2018 2:32:30 PM

गुरूग्राम(मोहित कुमार): नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा भेजी गई तस्वीर और दम घोटू पॉल्यूशन रिपोर्ट के बाद साइबर सिटी गुरुग्राम के जेबीटी छात्र और अध्यापक सड़कों पर नजर आए। जिन्होंने सड़कों पर उतरकर इस दिवाली पटाखे ना चलाने का संदेश दिया। इस पूरी रैली के अंदर अलग जगहों के छात्र और अध्यापक सम्मिलित रहे।

जिन्होंने इस दिवाली लोगों से पटाखों ना चलाने की अपील की। क्योंकि पटाखों से उठने वाले धुंए के कारण बहुत ज्यादा पोलूशन होता है। जिससे बुजुर्ग बच्चे महिलाएं सब को क्षति पहुंचती है। ऐसा देखा गया है कि दिवाली के त्यौहार पर हर साल हजारों करोड के पटाखे स्वाहा कर दिये जाते है।

जिसका खामियाजा बुजुर्गों और बच्चों को भुगतना पड़ता है। क्योंकि इन पटाखों से उठने वाले धुंए के कारण इतना अधिक पोलूशन हो जाता है कि जो लोग हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं।

साथ ही जिनकी उम्र ज्यादा होती है उनको सांस लेने में तकलीफ होती है। हालांकि गुरुग्राम प्रशासन इस पूरे मुद्दे पर काफी चिंतित नजर आ रहा है और लगातार 10 साल और 15 साल पुरानी गाड़ियों को भी गुरुग्राम में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Rakhi Yadav