Julana: टीचर पर हमला करने पर शिक्षकों में भारी रोष, स्कूल में ही धरने पर बैठे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:34 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना क्षेत्र के बूढ़ा खेड़ा गांव के सरकारी स्कूल में मंगलवार को अध्यापक पर हुए हमले के विरोध में बुधवार को शिक्षकों ने स्कूल परिसर में धरना प्रदर्शन किया। अध्यापक नंद किशोर पर तीन नाबालिग छात्रों द्वारा बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला किए जाने के बाद से शिक्षकों में भारी रोष है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को बूढ़ा खेड़ा लाठर गांव में तीन नाबालिग छात्रों ने अध्यापक नंद किशोर पर अचानक हमला कर दिया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद शिक्षकों ने इसकी शिकायत पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी को दी थी, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पढ़ाई पूरी तरह से ठप

इसी के विरोध में बुधवार को अध्यापकों ने स्कूल में पढ़ाई कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया और स्कूल प्रांगण में धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। अध्यापकों का कहना है कि जब तक दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे कक्षाएं नहीं लेंगे।

शिक्षकों में असुरक्षा का माहौल

धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से शिक्षकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। उन्होंने प्रशासन से शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं गांव के लोगों ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static