गुरुग्राम में 40 जगहों में पढ़ी गई जुमे की नमाज, 76 ड्यूटी मजिस्ट्रेट थे तैनात

5/19/2018 9:24:17 AM

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में नमाज को लेकर हो रहे विरोध के बाद बीते दिन जुम्मे की नमाज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई। इस दौरान जिला प्रशासन ने 76 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। पिछली बार भी जिला प्रशासन ने 76 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए थे। साथ ही नमाज के लिए  चिन्हित स्थानों पर भारी पुलिस बल की व्यव्स्था की गई है।

उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में पहले करीब 125 स्थानों पर नमाज अदा की जाती थी। जिसका विरोध हिंदू संगठन के लोगों ने किया था। जिला प्रशासन ने हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए मुस्लिम संगठन के लोगों को करीब 40 स्थान नमाज पढ़ने की इजाजत दी है। जिसमें वक्फ बोर्ड, ईदगाह, पार्किंग, ग्रीन बेल्ट आदि स्थान मुहैया करवाए गए। इस दौरान गुरुग्राम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। साथ ही किसी घटना को देखते हुए भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।जुम्मे की नमाज के दौरान पिछली बार की तरह इस बार भी किसी तरह का हिन्दू संगठनों ने कोई विरोध नहीं किया और नमाजी बिना किसी विघ्न बाधा के अपनी नमाज अदा कर पाए हैं।  फिलहाल मुस्लिम समुदाय के रोजे की नमाज चल रही है।

गुरुग्राम के इन स्थानों पर पढ़ी गई नमाज
मौलसरी एवेन्यू रैपिड मेट्रो स्टेशन, 
मार्बल मार्किट सिकंदरपुर, 
हुडा पार्किंग सेक्टर-29, 
लेजर वैली  पार्किंग सेक्टर-29,  
पार्किंग अपोज़िट इफको टावर सेक्टर-29, 
मोनार्क टावर प्लाट नम्बर 4 सेक्टर 44, 
सेक्टर 47 अपोज़िट विजिलेंस आफिस,
हुडा पार्किंग सेक्टर-56, 
समृद्धि वाटिका गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर- 55, 
बंगाली बोस सेक्टर-49, 
ईदगाह , 
अंजुमन मस्जिद रॉकलैंड हॉस्पिटल मानेसर, 
हमदर्द मानेसर, 
बास गांव मानेसर के पास, 
HSIDC की पार्किंग की पार्किंग, 
हनुमान चोक से शंकर चोक पर आने जाने वाली ग्रीन बेल्ट पर, 
एसेम्बली पार्क में , 
शनि मंदिर के आगे वाले बेस्ट पार्क सेक्टर-18, 
SRL कंपनी के सामने प्लाट नम्बर 63 सेक्टर -18 

कुछ दिन पहले गुरुग्राम के सेक्टर 53 में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़े जाने का हिन्दू संगठनों ने विरोध किया था। उन्होंने नमाजियों को वहां नमाज पढ़े जाने से रोक दिया था और वहां से जाने को कह दिया था। जिसके बाद गुरुग्राम में धार्मिक सौहार्द बिगड़ गया था। अब जिला प्रशासन की पहल पर ठीक होता नजर आ रहा है। गुरुग्राम में जहां विरोध हुआ था। वहां इस सप्ताह भी पिछली बार की तरह नमाज अदा नहीं की गई। फिलहाल जिला प्रशासन ने वक्फ बोर्ड की जमीन और ईदगाह की जमीन को पर्मानेंट नमाज के लिए मुक्त कराने की कोशिश की जा रही है और सभी नमाजियों को वहां नमाज पढ़ने के लिए कहा गया है।
 

Nisha Bhardwaj