जुनैद हत्याकांड: सरकार ने पीड़ित परिजनों को दिया 10 लाख का मुआवजा

6/27/2017 8:39:56 AM

चंडीगढ़ (ब्यूरो):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जुनैद हत्या के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पीड़ित के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दे दी है। मुख्यमंत्री एक बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा जुनैद हत्या के मामले में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की वे निंदा करते हैं और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें।बता दें, गत जुनैद के गांव में ईन नहीं मनाई गई था, सिर्फ नमाज अता की गई थी। 

उल्लेखनीय है कि जुनैद नामक युवक को अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन में चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। हादसे में जुनैद के साथ 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जो आज भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। नमाज के दौरान अस्पताल में भर्ती युवकों की सलामत के लिए गांव के लोगों ने दुआएं मांगी। काली पट्टी बांधकर नमाज अता करने के बाद बाहर आए जावेद की माने तो जुनैद की मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है, जिसके विरोध में आज उन लोगों ने काली पट्टियां बांधी हैं।