जरा बच के! मौत को दावत देती है इस रोड की सड़कें

7/9/2017 2:13:27 PM

कुरुक्षेत्र : गत दिनों हुई बारिश से शहर की सड़कों के टूटने से वाहनों चालकों को दिक्कतों का सामना करना सड़ रहा है। जगह-जगह गड्ढे होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़कें दुरुस्त न किए जाने से आवागमन में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। रेलवे रोड, छोटा बाजार, मेन बाजार, अमीन रोड, सलारपुर रोड, बाईपास रोड, झांसा रोड, सैक्टर-13 स्थित श्री महेश्वर हनुमान मंदिर रोड, सैक्टर-3, 5, 7, 8, 13 में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही शहर की कई सड़कों को दुरुस्त किया था लेकिन बारिश के दौरान सड़कें पुन: टूट गईं। रेलवे रोड को चौड़ा करने के लिए आजकल निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन बारिश की वजह से कई जगह सड़क पर गड्ढे होने से धूल-मिट्टी से कई बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। छठी पातशाही गुरुद्वारा चौक से रेलवे स्टेशन तक अनेक राष्ट्रीयकृत बैंक, व्यापारिक संस्थान, मुख्य डाकघर, स्कूल स्थित हैं।

सड़कों पर वाहनों को खड़ा करना
रेलवे रोड पर पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर ही वाहनों को खड़ा करना सड़ता है। इस कारण कई बार ट्रैफिक जाम रहता है लेकिन इस रोड पर स्थायी रूप से कोई ट्रैफिक कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई। पंजाब नैशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ओ.बी.सी. तथा अन्य संस्थानों के आगे वाहनों का जमावड़ा रहता है। बारिश के दौरान इन संस्थानों के आगे पानी इकट्ठा होने से कीचड़ जमा हो जाता है और आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहरवासी फतेह चंद गांधी, मक्खन लाल रल्हन, दिनेश कक्कड़, पूर्व पार्षद निश्चलदीप ने मांग की कि बरसाती पानी की निकासी के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार करोड़ों रुपए मूलभूत सुविधाओं के लिए खर्च कर रही है लेकिन वर्षों से बरसाती पानी के निकासी न होने की समस्या झेल रहे रेलवे रोड के दुकानदार काफी परेशान हैं। इस बाबत अनेक बार प्रशासन को सूचित भी किया गया लेकिन कार्रवाई रिक्त रही।