न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही नाबालिगा

7/25/2019 10:39:25 AM

अम्बाला शहर (गुलियानी): जनसूई की नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में आरोपी 2 युवक डेढ़ माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जबकि एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। जहां एक ओर पुलिस इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जांच की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर पीड़ित पक्ष गांव के रसूखदार परिवार के लड़के को भी आरोपी बता रहा है जबकि लड़के के पिता का कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने तमाम सी.सी.टी.वी. फुटेज व फोन डिटेल देखने के बाद आरोप को आधारहीन बताया है। लेकिन पीड़ित दलित परिवार न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। बुधवार को पीड़िता का पिता सुरेंद्र परिवार सहित एस.पी. अम्बाला से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था। लेकिन एस.पी. की गैर मौजूदगी के चलते वे वापिस लौट गए। 

दरअसल, मामला 6 जून का है। जब जनसुई निवासी सुरेन्द्र कु मार ने थाना नग्गल में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा था कि उसकी बेटी घर से सामान लेने के लिए अम्बाला गई थी लेकिन वापिस नहीं आई। 8 जून को धर्म पाल नामक युवक उसे वापिस गांव लेकर पहुंचा तो पुलिस को दिए बयान में लड़की ने आरोप लगाया कि उसे तरून जनसूई हैड पर मिला था और उसने धर्मपाल व उसके 2 अन्य साथियों के पास उसे छोड़ दिया। जब उसे होश आया तो वह पंजाब के नंगल डैम थी। जहां उसे उन्होंने 2 दिन रखा तथा उसके साथ अवैध संबंध बनाए तथा मुंह खोलने पर मां-बाप को मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मैडीकल करवाने के बाद कोर्ट में उसके बयान भी कलमबद्ध करवाए थे। लेकिन पीड़ित परिवार द्वारा बार-बार न्याय की गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने न तो अन्य 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया और ना ही तरून के विरूद्ध कोई कार्रवाई की। 

Isha