जस्टिस एन.एस. शेखावत ने सुखना झील पर 27वें हरियाणा राज्य खेल का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) :  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति एन. एस. शेखावत ने आज सुंदर व आकर्षक सुखना झील पर आयोजित 27वें हरियाणा राज्य खेल (कायकिंग एवं कैनोइंग) का शुभारंभ किया। इस अवसर ने हरियाणा के प्रमुख जलीय खेल आयोजन की ऊर्जावान शुरुआत की, जो टीम भावना, अनुशासन और उत्कृष्टता का प्रतीक है।

अपने संबोधन में न्यायमूर्ति शेखावत ने हरियाणा के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से राज्य और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ उत्कृष्टता की राह पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में गुरप्रीत कौर देव, आईपीएस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि कैप्टन जसविंदर मीनू बेनीवाल, अध्यक्ष, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन, विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

समारोह की शुरुआत एक रंगीन फ्लैग-ऑफ (ध्वज प्रस्थान) से हुई, जिसमें झील की चमचमाती सतह पर विभिन्न टीमों ने अपनी नावों के साथ पंक्तिबद्ध होकर उद्घाटन का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सोनीपत, फरीदाबाद, पंचकूला, रोहतक, चंडीगढ़, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, झज्जर, करनाल और हिसार की टीमें भाग ले रही हैं और अपने कौशल एवं खेल भावना का प्रदर्शन कर रही हैं। मंजीत सिंह के अनुसार, कायकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताएं अगले तीन दिनों तक पंजाब विश्वविद्यालय खेल विभाग के सहयोग से आयोजित की जाएंगी।

इस प्रतियोगिता का आधिकारिक नारा — “मिट्टी से मेडल तक” — हरियाणा की गहरी जमी हुई खेल भावना और उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके जरिए राज्य अपने खिलाड़ियों को मिट्टी से लेकर पदक मंच तक पहुंचाने में विश्वास रखता है। कार्यक्रम के अंत में अनिल धानना, कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा कायकिंग एसोसिएशन ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static