प्रैक्टिस करने आए कबड्डी खिलाड़ी की करंट से मौत

7/27/2018 11:57:41 AM

गोहाना(अरोड़ा): महमूदपुर गांव में स्थित कबड्डी अकादमी में बिहार से प्रैक्टिस के लिए आए खिलाड़ी उत्कृष्ट पुत्र अरुण की करंट लगने से मौत हो गई। उत्कृष्टï उस समय हाईटैंशन तार की चपेट में आ गया जब वह अकादमी की छत पर अपने परिजनों से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। महिला मैडीकल कालेज में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बिहार के गया जिले का उत्कृष्टï पुत्र अरुण कुमार आंखों में अंतर्राष्ट्रीय कबड्डïी खिलाड़ी बनने का सपना संजोकर गोहाना आया था। वह 6 महीने से महमूदपुर गांव में स्थित नरवाल कबड्डी अकादमी में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहा था। नरवाल कबड्डी अकादमी के भवन के ऊपर से बिजली की हाईटैंशन तार गुजर रही है।

इस भवन पर लगा तिरंगा तेज हवा में फट गया तथा उसका पोल हाईटैंशन तार पर गिर गया। 2 दिन पहले मंगलवार को जिस समय उत्कृष्टï मोबाइल फोन पर परिजनों से बात कर रहा था, तब वह हाईटैंशन तार पर गिरे पोल की चपेट में आ गया। उसे महिला मैडीकल कालेज के अस्पताल में ले जाया गया जहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक उत्कृष्टï के परिजन बिहार से वीरवार को पहुंचे। उनके आने के बाद ही पाॢथव शरीर का पोस्टमॉर्टम किया गया। नरवाल कबड्डी अकादमी और महमूदपुर के ग्रामीणों ने एक बार दोबारा से बिजली निगम से अकादमी पर से गुजर रही हाईटैंशन तार हटाने की मांग की ताकि कोई अन्य व्यक्ति अपने प्राण न गंवाए। उधर ज्ञात हुआ है कि उत्कृष्टï अपने परिवार का इकलौता बेटा था। बेटे को अचानक खो देने से पूरा परिवार सदमे में है।

Deepak Paul