ATM का पिन कोड पूछ कर खाते से उड़ाए 51 हजार

12/28/2016 11:12:49 PM

कैथल (सुखविंद्र): सीवन गेट कैथल निवासी ज्योति गुलाटी ने सिटी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 दिसम्बर दोपहर को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई और उक्त व्यक्ति अपने आपको बैंक का अधिकारी बताकर सिक्योरिटी के तहत (ए.टी.एम.) बदलने की बात कहते हुए, उससे ए.टी.एम. का पिन कोड पूछ लिया। ज्योति का आरोप है कि कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते से 51,000 रुपए निकल गए। धोखे का आभास उसे तब हुआ जब खाते से पैसे निकलने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया। सब-इंस्पैक्टर अजीत राय ने बताया कि युवती की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।