कैथल के RKSD कॉलेज के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल कप्तान सौलंकी

4/30/2017 5:47:39 PM

कैथल (रमन गुप्ता):हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे पहचान, प्रजातंत्र, प्रगतिशीलता, पवित्रता, परिश्रम, प्रमाणिकता तथा प्रार्थना सभी सात गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करें। जीवन के क्षेत्र में ईमानदार रहकर काम की पवित्रता, एकरूपता व प्रमाणिकता को बनाए रखते हुए महाविद्यालय के नाम व गौरव को मद्देनजर रखते हुए सनातन धर्म की शिक्षाओं की अलग पहचान बनाएं। भीड़ में रहकर भीड़ से अलग पहचान बनाएं, जो दूसरों के लिए अनुकरणीय हो।


प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी आज राधा कृष्ण सनातन धर्म महाविद्यालय (आरकेएसडी) के वार्षिक दीक्षांत समारोह में दीक्षांत भाषण दे रहे थे। उन्होंने दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया तथा विधिवत रूप से दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न विषयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर लगभग 250 विद्यार्थियों को एक-एक करके डिग्रियां वितरित की।