चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, अय्याशी के लिए करते थे चोरियां

11/19/2016 4:27:41 PM

कैथल (रमन गुप्ता): कैथल की सीआईए-2 पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ कर एक चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया है कि यह गिरोह सिर्फ अपनी अय्याशी के लिए चोरियां करता था। तीनो चोरों को राजौंद कस्बे के गांव बीरबांगड़ा से गिरफ्तार किया गया है। चोरों की उमर 20 से 22 वर्ष है और ये तीनों बीरबांगड़ा गांव के ही रहने  रहने वाले हैं।

 

सीआईए-2 के इंचार्ज विमल कुमार ने बताया कि हमे सुचना मिली थी की राजौंद इलाके में एक चोर गिरोह सक्रिय है जो घरों में घुस कर चोरियां करता है। सुचना के आधार पर गिरोह की तलाश की गई और आज सुबह ही चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया। तीनों चोरों ने कबूल किया है कि वो तीन महीने से चोरियां कर रहे हैं और अभी तक उन्होंने पांच चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनमे से दो मोबाइल की दूकान में व तीन घरों में घुसकर। चोरों ने नकदी व ज्वैलरी चोरी की बात को भी कुबूल किया है और चोरी का माल जहां छिपा रखा है उस जगह के बारे में भी बताया है। इस तरह का चोर गिरोह दूसरे गिरोह के साथ भी कनेक्टेड हो सकता है लेकिन इनके खिलाफ पहले का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। उन्होंने ये भी बताया कि ये तीनों चोर अपनी अय्याशी को पूरा करने के लिए चोरियां करते थे और जब एक चोरी का माल खत्म हो जाता था तो दूसरी चोरी कर उस माल से फिर अय्याशी करते थे।