कैथल प्रशासन के पानी निकासी के दावे हुए ठुस, ड्रेन में सफाई न होने से टूटने का खतरा

7/23/2021 12:25:52 PM

कैथल(जोगिंद्र):  जिले के गांव रसूलपुर के किसानों में सरस्वती ड्रेन की सफाई न होने से भारी रोष है। गांव वालों का आरोप है कि इस ड्रेन की सफाई कागजों में हो चुकी है परंतु असली सच्चाई यह है कि यहां जलकुंभी अब भी भरी पड़ी है जिससे बरसात का पानी आने पर यह ड्रेन कभी भी टूट सकती है।

ग्रामीणों ने बताया कि रसूलपुर के लगते आस पास के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव को इसका नुकसान होगा । इस बारे में गांव वासियों ने पहले अधिकारियों को भी अवगत करवाया हुआ है। उनका कहना है कि अधिकारी केवल नाम मात्र की खानापूर्ति करने आते हैं और चले जाते हैं। परंतु जो जलकुंभी है वह अब भी भरी पड़ी है। ग्रामणों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के सीजन को देखते हुए जल्दी से जल्दी ड्रेन की सफाई करवाई जाए ताकि भविष्य में आने वाले खतरे से किसानों को बचाया जा सके।
 

Content Writer

Isha