Kaithal: बदमाशों ने घेरकर युवक पर की ताबडतोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत...क्रिकेट खेलने जा रहा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 02:29 PM (IST)

कैथल : कैथल जिले के पुंडरी में उस समय दहशत फैल गई जब एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुंडरी के पाई गांव में सुबह करीब 11 बजे का घटना बताई जा रही है। जब 25 वर्षीय सचिन क्रिकेट खेलने जा था तो कार में आए 4 हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक को हमलावरों ने घेरकर 4 गोलियां मारी। 

PunjabKesari

इस गोलीबारी में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि उनमें से दो हमलावरों के पास अवैध पिस्टल थीं।

PunjabKesari

वहीं इस घटना स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए कड़ी निंदा की और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static