Kaithal: तेज रफ्तार कार ने मारी स्कूटी सवारों को टक्कर, मासूम की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 09:47 PM (IST)

गुहला/चीका (कपिल): कैथल जिले के चीका क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले नर्सरी कक्षा के छात्र गुरुशरण सिंह की कार की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बहन दोनों की हालत गंभीर है। घायलों को गुहला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात स्कूटी पर गुरुशरण, उसकी माता व बहन कहीं जा रहे थे। जब वह रास्ते में थे तो किसी अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। इस कार की टक्कर में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कंगथली से पाबसर गांव की तरफ जाते हुए घटित हुआ। इस संबंध में सीवन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)