कैथल में विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, जर्मनी की बजाय रूस भेजा
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 08:55 AM (IST)

डेस्कः कैथल के गांव जनेदपुर में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर आरोपी एजेंट ने 8 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने युवक को जर्मनी भेजने का झांसा दिया था, लेकिन उसे जर्मनी की बजाय रूस भेज दिया। युवक की बहन ने इस संबंध में सीवन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शिकायत में गांव जनेदपुर निवासी नीतू ने बताया कि उसका भाई कर्मचंद विदेश जाना चाहता था। इस सिलसिले में उन्होंने बिट्टू नाम के एजेंट से संपर्क किया। आरोपी ने जर्मनी भेजने का वादा किया और युवक का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ले लिए।
पैसे लेने के बाद आरोपी ने युवक को जुलाई 2025 में भारत से रूस भेज दिया और जल्द ही जर्मनी भेजने का आश्वासन दिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब युवक को जर्मनी नहीं भेजा गया तो परिवार ने एजेंट से संपर्क किया। शुरुआत में एजेंट ने आश्वासन दिया, लेकिन बाद में जर्मनी भेजने से मना कर दिया। फिलहाल युवक रूस में ही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी ने इस तरीके से 8 लाख 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।
सीवन थाना एसएचओ सुनीता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।