कैथल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ईरान में बंधक बनाए युवकों को छुड़वाया, अब एजेंटों पर कसेगा शिकंजा
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 06:50 PM (IST)

कैथल (जयपाल): विदेश में उज्ज्वल भविष्य का सपना दिखाकर युवाओं को फंसाने वाले एजेंटों की करतूत अब उजागर हो रही है। हाल ही में कैथल के दो युवकों को ईरान में बंधक बनाकर रखा गया था, जिन्हें पुलिस और भारतीय एंबेसी की मदद से सकुशल छुड़वाया गया। युवकों ने बताया कि एजेंटों ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया, लेकिन वहां की बजाय ईरान भेज दिया गया। वहां उन्हें घटिया स्तर का खाना दिया जाता था, लगातार टॉर्चर किया जाता था और परिजनों से बार-बार पैसे मांगे जाते थे।
पीड़ित युवकों ने यह भी खुलासा किया कि उनके साथ कई और भारतीय युवक वहां पर बंधक बनाए हुए हैं। एजेंट उन्हें भी इसी तरह ठगकर विदेश भेजते हैं और बाद में परिजनों से रुपये ऐंठते हैं। कुछ परिवार अपने बेटों को छुड़ाने के लिए लाखों रुपये देकर मजबूरन सौदेबाजी भी कर चुके हैं। इस पूरे मामले में पुलिस अब सख्त रुख अपनाए हुए है।
एसपी उपासना ने कहा कि जिन परिजनों ने अपने लड़कों को छुड़ाने के लिए पैसे दिए हैं, उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी। भारत में जिन भी लोगों या एजेंटों का लिंक इस मामले से जुड़ा पाया जाएगा, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने साफ कहा कि कैथल पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क और प्रतिबद्ध है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी पहली प्राथमिकता पीड़ित युवकों को सुरक्षित बाहर निकालना और आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाना है।
एसपी उपासना ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि विदेश जाने की चाह रखने वाले युवा बिना जांच-पड़ताल किए किसी भी एजेंट या व्यक्ति पर भरोसा न करें। केवल अधिकृत ट्रैवल एजेंसी अथवा वैध प्रक्रिया से ही विदेश जाने की योजना बनाएं। यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधि या धोखाधड़ी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।