भट्ठी पर शराब बनाते हुए पुलिस ने तस्कर को किया काबू, भारी मात्रा में नकली शराब व लहन बरामद

1/30/2024 7:39:49 PM

कैथल (जयपाल): यमुनानगर में नकली शराब से हुई मौतों का घाव भरा भी नहीं है कि फिर से प्रदेश में शराब माफिया एक्टिव हो गए हैं। पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गुप्तचर की सूचना पर पूण्डरी पुलिस ने अवैध शराब के ठिकाने पर रेड की तो भट्ठी चल रही थी। मौके पर मौजूद आरोपी की पहचान धर्मपाल के रूप में हुई है।

छापेमारी में शराब कारोबारी के कब्जे से 72.25 बोतल हथकढ़ी शराब व 1110 लीटर लहन बरामद हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना पूण्डरी पुलिस के एचसी देवी की टीम द्वारा सायंकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद गांव हजवाना निवासी धर्मपाल के मकान पर दबिश दी गई। जहां अवैध शराब भट्ठी चलाकर शराब तैयार कर रहे आरोपी धर्मपाल को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया।

जांच दौरान आरोपी के कब्जे से चलती भट्टी सहित 72.25 बोतल शराब, 1110 लीटर लाहण तथा भट्टी चलाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना पुण्डरी में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Content Editor

Saurabh Pal