पटाखे बजाने वाले युवक का किया चालान, IPS बोले- इतना महंगा पटाखा किसी ने नहीं बजाया होगा

7/5/2020 4:59:25 PM

कैथल(जोगिंद्र): पटाखे की आवाज निकालने वाला साइलेंसर लगाना युवक को काफी भारी पड़ गया।  कैथल में शुक्रवार को 3 बुलेट बाइक का 65 हजार रुपये का चालान किया। तीनों बाइक पर जो साइलेंसर लगा था, उससे पटाखों की आवाज निकलती थी। इससे पहले गुरुवार को भी पुलिस ने एक बाइक चालक का 40 हजार रुपये का चालान किया था। वहीं कैथल पुलिस अपनी हर गतिविधि को ट्वीटर के माध्यम से जनता तक पहुंचाती है तो जब इन बुलेट के चालान को भी सांझा किया गया तो आईपीएस पंकज नैन ने भी कैथल पुलिस की सराहना की और ट्वीट कर दिया की 'इतना महंगा पटाखा किसी ने नहीं बजाया होगा'।


एसपी शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार कैथल में ऐसे बाइक चालकों के धड़ल्ले से चालान काटे जा रहे हैं। शुक्रवार को एसएचओ ट्रैफिक एसआई मुखत्यार सिंह की अगुवाई में बुलेट मोटरसाइकिल पर बगैर हैलमेट पहने आ रहे नाबालिग को बाइक सहित पकड़ा गया। उसकी बाइक के साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकल रही थी। उससे बाइक के कागजात मांगे गए तो कुछ भी नहीं दिखा पाया। पुलिस द्वारा 26,500 रुपये का चालान काटते हुए बाइक जब्त कर लिया गया। 

Isha