UPSC के नतीजों में कैथल की कनिका गोयल ने हासिल किया 9वां रैंक, 4 अन्य अभ्यर्थियों ने क्लियर की परीक्षा(VIDEO)

5/24/2023 8:44:24 AM

कैथल: हरियाणा के कैथल के लिए यूपीएससी का रिजल्ट बेहतर परिणाम देने वाला रहा।  कुल पांच परीक्षार्थियों ने यूपीएससी क्लियर करके कैथल जिले का नाम रौशन किया है।   सफल होने वालों में कनिका गोयल भी हैं जो कैथल के मॉडल टाउन में रहती हैं और अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनके अलावा कैथल के गांव गुलियाना के हरदीप सिंह रापड़िया (227), रजनी कॉलोनी के रहने वाले मनीष शर्मा (283) व सेक्टर 19 की संध्या प्रताप (316 ) ने भी यूपीएससी क्लियर करके कैथल का नाम रोशन किया है। कैथल के पांच परीक्षार्थियों ने यूपीएससी क्लियर किया जिसमें तीन लड़कियां हैं और दो मेल कैंडिडेट जो कि ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं।

कनिका गोयल ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर करके 9वां रैंक प्राप्त किया है। उनकी फैमिली की तरफ से फुल सपोर्ट मिली।  उन्होंने बताया की जब वो 7 वीं क्लास में थी तब उन्होंने एक आईएएस बनने का सपना पाला था और उसके बाद लगातार मेहनत करती रही। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट के माधयम से कनिका को बधाई दी. इसके अलावा कैथल के जाखौली अड्डा स्थित सरगोध्या कॉलोनी की रहने वाली दिव्यांशी ने भी कैथल का नाम रौशन किया है और यूपीएससी की परीक्षा में 95 रैंक हासिल करके अपना गोल पूरा किया। 

Content Writer

Isha