Kaithal Firing Case: युवक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 03:50 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : बीते दिन सेक्टर-21 में युवक को गोली मारकर घायल करने वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने मुख्य आरोपी जितेंद्र पुत्र सुरजीत निवासी गांव बुढ़ाखेड़ा को काबू कर लिया। अदालत से आरोपी का 3 दिन का पुलिस रिमांड भी मंजूर किया गया है।

शिकायतकर्ता गुलाब सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र पहले भी परिवार को जान से मारने की धमकियां दे चुका था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी और उसके परिवार ने प्रतीक के परिवार से रुपये लिए थे, जिसे लेकर कई बार पंचायतें भी हुई थीं। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने प्रतीक को गोली मारी।

मामले की सूचना मिलने पर एसपी आस्था मोदी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आरोपी को काबू करने के आदेश दिए थे। एसडीयू प्रभारी एसआई रमेश चंद और एसआई मुकेश कुमार की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वारदात में आरोपी की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। पुलिस अब पिस्टल बरामदगी और अन्य सुराग जुटाने के लिए आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय बीर भान ने बताया कि 14 सितंबर की शाम को हुड्डा सेक्टर-19 निवासी गुलाब सिंह के बेटे प्रतीक पर जानलेवा हमला हुआ था। गोली लगने से घायल प्रतीक को गंभीर हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर थाना शहर में मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने मुख्य आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static