Shocking ! कलयुगी जेठ ने काटी अपनी भाभी की नाक, जब तक बेहोश न हुई करता रहा वार...बस इतनी सी थी बात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 08:14 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र जिले के ढल्लामाजरा गांव में जॉइंट टायलेट तोड़ने को लेकर कलयुगी जेठ ने अपनी भाभी भाजपा बूथ अध्यक्ष महिला नेत्री रीना से ना सिर्फ छेड़छाड़-मारपीट की अपितु तेजधार हथियार से उसकी नाक ही काट दी । पीड़ित रीना का आरोप उसके जेठ ने न केवल उसकी नाक काटी बल्कि उसके साथ छेड़खानी भी की और जब वह बेहोश हो गई तब भी उसके ऊपर अपने बेटों के साथ मिलकर हमला करता रहा। 

रीना निवासी ढल्लामाजरा ने बताया कि वह बीजेपी बूथ अध्यक्ष है ओर कई सालों से बीजेपी के साथ जुड़कर काम कर रही है। वह शनिवार को रक्षा बंधन पर घर गई हुई थी। उसके पीछे से उसके जेठ ने उनका ज्वाइंट बाथरूम तोड़ दिया। जब वह वापिस लौटी तो टूटे हुए बाथरूम को देख जेठ से सवाल किया जिसपर उसका ये हाल हुआ है।  वही उसके पति प्रेमपाल व माता मोहिन्द्रों ने भी समूचे प्रकरण बारे विस्तार से बताया हमेशा की तरह पुलिस अपने गुणा भाग में लगी थी व समझौते के सभी दरवाजे बंद होने के घण्टो उपरांत मामला दर्ज करने में मशगूल थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static