कल्पना चावला पार्क बना नशे और गंदगी का अड्डा, विभाग नहीं ले रहा कोई सुध

5/21/2020 1:11:32 PM

टोहाना (विजेंद्र) : जैन समाधि और मानव सेवा संगम के बीच स्थित कल्पना चावला पार्क लोगों की सेहत बनाने के बजाय नशे और गंदगी का अड्डा बनकर रह गया है। लॉकडाउन के चलते लोग यहां सुबह-शाम शराब और नशीले पदार्थों का सेवन करते है। न तो इस पार्क की नगरपरिषद ने सुध ली और न ही पुलिस विभाग ने कोई सुध ली। लाखों रुपए खर्च करके पार्क में खूबसूरत पौधे लगाए गए, लेकिन इनके रख-रखाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

पार्क में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था न होने के कारण गंदगी फैलने लगी। गऊ सेवक नवजोत सिंह का कहना है कि लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद पार्क में पूरी तरह अव्यवस्था है। इसके दोनों गेट पूरा दिन खुले रहते है। क्षेत्र के लोगों का कहना है क् अगर पार्क में लगाए गए लाखों रुपए की जांच की जाए तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए पार्क का गेट नियमित बंद करवाया जाए। क्या कहते है शहर थाना प्रभारी    इस बारे में शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा पार्क में बैठने वाले नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Edited By

Manisha rana