अमृतसर रेल हादसा: मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

10/21/2018 1:39:28 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना में समता मूलक संघठन व् स्थानीय लोगों ने  अमृतसर में हुए रेल हादसे में मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि दी।  5 दर्जन से अधिक मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और स्थानीय लोगों ने सरकार से उनके परिवार के लिए 50-50 लाख रूपए मुआवजा दिए जाने की मांग की। 

इस दौरान महिला संगठन ने रेलवे विभाग को इस हादले का दोषी मानते हुए कहा कि रेल विभाग की लापवाही के चलते ये हादसा हुआ है। समता मूलक महिला संगठन की अध्यक्ष सुनिता त्यागी का कहना है कि देश में जब भी रेल हादसे होते ।है सरकार व रेलवे विभाग उन्हें रोकने में नाकाम रही है। अमृतसर में रावण दहन के दौरान रेल हादसा बेहद दुखद था। इस हादसे के उच्च अधिकारियों से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करे। 


 

Rakhi Yadav