इंटरनैट सेवा बहाल करने की मांग को लेकर कंडेला के ग्रामीणों ने किया जींद-चंडीगढ़ हाईवे जाम

2/2/2021 9:31:29 AM

जींद: किसान आंदोलन के मद्देनजर सरकार ने जींद सहित प्रदेश के कई जिलों में  इंटरनैट सेवा बंद कर दी थी जिसके बाद सरकार द्वारा एक-एक दिन कर इसकी अवधि प्रतिदिन बढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों का धैर्य उस समय जवाब दे गया जब सरकार ने सोमवार को भी जींद में इंटरनैट बंद रहने की समयावधि मंगलवार शाम 5 बजे तक बढ़ाने की घोषणा कर डाली। इसके बाद सायं करीब 7.30 बजे भारी संख्या में कंडेला के ग्रामीण जींद-चंडीगढ़ हाईवे पर पहुंचे और बीच सड़क बैठकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।

जींद के सदर थाना एस.एच.ओ. दिनेश कुमार ने कहा कि उन्हें जैसे ही कंडेला गांव में जींद-चंडीगढ़ हाईवे जाम करने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने गांव के गण्यमान्यों को समझाया, उसके बाद ग्रामीणों ने रात करीब 8.15 बजे जाम हटाया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें)

Isha