कैथल में कन्हैया मित्तल विवाद खत्म, खाटू श्याम समिति कैथल और टीम ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:00 AM (IST)

कैथल  (जयपाल रसूलपुर): कैथल में कन्हैया मित्तल विवाद पर आखिरकार विराम लग गया है। खाटू श्याम जागरण कैथल समिति के सदस्यों ने मंगलवार को चंडीगढ़ जाकर भजन गायक कन्हैया मित्तल और उनकी टीम से मुलाकात की। इसके बाद टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए जाट समाज से माफी मांगी। वीडियो में कन्हैया मित्तल की टेक्निकल टीम और आयोजन से जुड़े सदस्यों ने स्वीकार किया कि लाइव प्रसारण के दौरान तकनीकी गलती हुई थी, और भविष्य में ऐसा न दोहराने का आश्वासन भी दिया।

विवाद कैसे शुरू हुआ
कुछ दिन पहले कैथल में आयोजित खाटू श्याम जागरण कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल ने मंच संभाला था। यह कार्यक्रम महाराजा सूरजमल स्टेडियम में हुआ, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान स्टेडियम का नाम गलत तरीके से “महाराजा सूरज मलखान” लिखा गया। इस त्रुटि से जाट समाज में रोष फैल गया। समाज के प्रतिनिधियों ने विरोध दर्ज कराते हुए स्टेडियम गेट पर ताला जड़ दिया और आयोजन का सामान अपने कब्जे में ले लिया।

विवाद के बाद जाट स्कूल समिति ने बैठक कर निर्णय लिया था कि अब कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम उनके मैदान में नहीं होंगे। यह आदेश फिलहाल लागू है, लेकिन समाज के विरोध को देखते हुए जब कलाकार ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली तो विवाद शांत हो गया।इस तरह कैथल का यह मामला अब सुलझ गया है और आयोजकों ने भरोसा दिलाया है कि आगे से समाज की भावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static