कनीना गैंगरेप के 2 मुख्यारोपी 4 दिन के रिमांड पर

9/25/2018 11:01:40 AM

कनीना(विजय): गैंगरेप के 2 मुख्यारोपियों पंकज फौजी व मनीष को एस.आई.टी. ने रात्रि में महेंद्रगढ़ की अदालत में पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था लेकिन कोर्ट ने 4 दिन कापुलिस रिमांड दिया। इन दोनों से निशानदेही करवाई जाएगी, वहीं इनके चंगुल से मोबाइल फोन सहित अन्य वस्तुएं बरामद की जाएंगी। एस.आई.टी. हैड नूंह की एस.पी. नाजनीन भसीन ने रविवार को नाहड़ के विश्राम गृह में आयोजित प्रैस सम्मेलन में सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की जानकारी दी थी लेकिन पुलिस ने रविवार रात्रि को ही उन्हें पेशकर दिया जिससे अनेक सवाल खड़े हो रहे हैं। 

गैंगरेप के दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने सतनाली क्षेत्र से काबू किया है। इस केस में तीसरे मुख्यारोपी शामिल निशु फौगाट को पुलिस ने 25 सितम्बर तक रिमांड पर लिया हुआ है, इसके अलावा कोटडे के मालिक दीनदयाल व पीड़िता का उपचार करने वाले आर.एम.पी. डाक्टर को नसीबपुर जेल में भेजा गया है जिनकी सुनवाई 5 अक्तूबर को वी.सी. के जरिए होगी। पंकज की पत्नी इस हादसे के बाद उसे छोड़कर मायके चली गई। 
 

Rakhi Yadav