संस्कृत विद्यालयों में दाखिले के लिए आने लगी सिफारिशें: शिक्षा मंत्री

4/10/2021 5:10:10 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा में संस्कृत मॉडल स्कूलों में दाखिला के लिए अभिभावकों व विद्यार्थियों में भारी उत्साह है। अब इन स्कूलों में दाखिले के लिए लोग सिफारिशें लेकर मंत्रियों व विधायकों के पास पहुंच रहे हैं। इसको लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि पहले लोग पहले प्राइवेट विद्यालयों में दाखिले के लिए सिफारिशें लेकर आते थे, लेकिन अब संस्कृत विद्यालयों के लिए भी अभिभावक मंत्रियों व विधायकों के यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन संस्कृत मॉडल स्कूलों में दाखिला टेस्ट लेने के बाद मेरिट के आधार पर होगा। मंत्री ने कहा कि इन संस्कृत विद्यालयों में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। 

हरियाणा में बढ़ रहे जल व वायु प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास जल, वायु प्रदूषण ना हो इसके लिए कदम उठाना है। इसी को लेकर ईंट भट्ठा व फैक्ट्रियों पर जहां कार्रवाई की जाती है।वहीं पेड़ लगाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गांव में खाली जमीन पर पेड़ लगाने का काम किया जा रहा है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

 

Content Writer

vinod kumar