Kanwar Yatra को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 07:39 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद पुलिस प्रशासन ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस ने यात्रा मार्ग का विस्तृत रोडमैप तैयार कर लिया गया है। जहां भी मुख्य चौराहे और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र हैं, वहां बैरिकेडिंग कर दी गई है और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या उपद्रव की कोई संभावना न रहे। इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतेजाम किए हैं।
डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी ने जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा फरीदाबाद से सुरक्षित और शांतिपूर्वक गुज़रे, इसके लिए प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 250 से अधिक पुलिसकर्मियों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही, यात्रा मार्ग पर शिविर लगाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है और रूट प्लान भी सभी संबंधित पक्षों के साथ साझा कर दिया गया है।
फरीदाबाद से अन्य शहरों को जोड़ने वाले सभी रूट्स को भी पूरी तरह से सुरक्षित और सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)