कांवड़ यात्रा से पहले हाईवे होटलों पर विवाद, VHP ने उठाई वेरिफिकेशन की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:46 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही हाईवे पर स्थित कुछ होटल और रेस्टोरेंट विवादों में आ गए हैं। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग पहचान छुपाकर या नाम बदलकर होटल चला रहे हैं, जिससे कांवड़ यात्रियों की भोजन की पवित्रता और धार्मिक भावनाएं प्रभावित हो सकती हैं। VHP ने इन होटलों का वेरिफिकेशन कराने और कुछ मुस्लिम संचालित होटलों को बंद करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था से कोई खिलवाड़ न हो, इसके लिए प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

VHP पदाधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सह संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा की पवित्रता के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ होटल हिंदू नामों का इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे हैं और वहां भोजन में अशुद्धता फैलाने की साजिशें की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसे तत्वों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह गंभीर सांप्रदायिक तनाव का कारण बन सकता है। विश्व हिंदू परिषद मांग करता हैं कि न्यायलय को भी इस मामले में उचित कदम उठाना चाहिए। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम कर चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, चिकित्सा और यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता दी है।

VHP की मांग

  • हाईवे पर बने होटलों और रेस्टोरेंट्स का संपूर्ण वेरिफिकेशन हो।
  • पहचान छुपाकर या नाम बदलकर होटल चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
  • श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की धार्मिक भावना को आहत करने वाली घटनाओं पर रोक लगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static