स्कूली बच्चों से भरी बस पर कांवडियों ने किया पथराव, आक्रोशित बस चालकों ने किया रोड जाम...पुलिस ने खुलवाया
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 08:45 PM (IST)
फतेहाबाद(रमेश भट्ट): जनपद में कावंडियों ने बवाल काट दिया। दरअसल मंगलवा को सुबह एक कावंड़िए को स्कूल से साइड लग गई। इसके बाद आक्रोश में आकर कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव कर दिया। स्कूल बस में उस समय बच्चे भी सवार थे। स्कूली बच्चों की परवाह न करते हुए बस पर जमकर पत्थरबाजी की इतना ही नहीं आस पास से गुजर रहे अन्य वाहनों पर ईंट-पत्थर फेके।
इसके बाद कावंड़िए तो वहां से निकल गए, लेकिन स्कूल बस चालकों ने रास्ता जाम कर दिया। पीड़ित बस चालक ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर और सड़क पर आड़े-टेढ़े बस लगाकर जाम कर दिया। बस चालकों ने आरोपी कांवड़ियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रतिया पुलिस ने बस चालकों से बातचीत कर जाम खुलावाया।
पुलिस बस चालकों को आरोपी कांवड़ियों के खिलाफ कार्रवाई का अश्वासन दिया है। रतिया शहर पुलिस ने बस चालक स्वर्ण सिंह की शिकायत पर रतिया के विकास ग्रोवर व संजू जांगड़ा सहित 40-50 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)