BJP के राज में विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही जगाधरी विधानसभा, कंवरपाल ने 1 करोड़ 38 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

10/29/2023 11:59:18 AM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : भाजपा राज में यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है। कैबिनेट मंत्री कंवर पाल के कुशल नेतृत्व में जगाधरी में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे है। जगाधरी शहर में करोड़ों की लागत से विकास कार्य पूरे हो चुके है और जो कार्य शेष रह गए है उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। विकास कार्यों की श्रृंखला में जगाधरी शहर में आज कैबिनेट मंत्री ने देवी भवन बाजार में महेश मिष्ठान भंडार से प्रकाश चौक तक 50 लाख रुपए की लागत से बनी सडक़ का उद्घाटन और प्रकाश चौक से गौरी शंकर मंदिर तक 88 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। 


पिछले 9 सालों में प्रदेश और जिले में अभूतपूर्व बदलाव हुए

कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि पिछले 9 सालों में प्रदेश और जिले में अभूतपूर्व बदलाव हुए है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों से तीन गुना ज्यादा विकास कार्य पूरे प्रदेश में हुए हैं और पूर्व की सरकारों की तुलना में यमुनानगर जिले में कई गुना ज्यादा विकास कार्य हुए है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में जहां प्रदेश के साथ भेदभाव हुआ, वहीं यमुनानगर जिले की अनदेखी की गई। आज मौजूदा सरकार के शासन में यमुनानगर जिले में कॉलेज, अस्पताल, सडक़े, नेशनल  हाइवे, आईटीआई सब बनकर तैयार हो चुके है। जिले में जितने भी विकास कार्य चल रहे है उन सभी पर तेज गति से काम किया जा रहा है और जल्द ही सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। जिले में 1200 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है जिसका काम शुरू हो चुका है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana