कैशलैस : कहीं राहत, कहीं आफत

12/10/2016 2:05:03 PM

करनाल (नरवाल): एक तरफ जहां केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी से आम लोगों के जन-जीवन पर खासा प्रभाव पड़ा है, वहीं अब कैशलैस भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। कुछ लोग कैशलैस की योजना को बेहतर बता रहे हैं तो कुछ लोगों ने इसे नकारते हुए कहा कि एक ओर समस्या उनके सामने आ खड़ी हो गई है। नोटबंदी के कारण आम लोग पहले ही परेशान थे लेकिन अब कैशलैस की समस्या भी लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। बुधवार को भी लोगों को बैंकों में लंबी लाइनों में लगकर नई करंसी लेनी पड़ी, वहीं बाजार में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद बैंकों में पैसे जमा करवाने वाले लोगों की भीड़ लग जाती है। भले ही कैशलैस योजना कुछ लोगों के लिए राहत भरी खबर हो लेकिन आम लोगों के लिए यह आफत बनती जा रही है।