पीएम मोदी की स्कीम से करनाल बनेगा स्मार्ट सिटी, बनाए जा रहे हैं डिजीटल होम

4/19/2017 4:31:33 PM

करनाल:सी.एम. सिटी के स्मार्ट सिटी होने से पहले एफोर्डबल हाऊसिंग की दुनिया में एजिस वेल्यू होम्स लिमिटेड आपको स्मार्ट होम प्रोवाइड कराने जा रहे हैं। यह एक ऐसा होम होगा जिसका आधुनिक डिजीटल दुनिया में सपना सभी देखते हैं, लेकिन अब की बार यह सपना साकार होने जा रहा है और इसे साकार कर रहे हैं सैक्टर 32 ए स्थित एजिस वेल्यू होम्स लिमिटेड वाले। 
प्रधानमंत्री आवास योजना की एफोर्डबल स्कीम के तहत करनाल के सैक्टर-32ए में आप ऐसे स्मार्ट घर में रहेंगे जहां पंखें से लेकर गीजर तक सभी कुछ मोबाइल से ऑपरेट होगा। हरियाणा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। एजिस वेल्यू होम्स लिमिटेड के डॉयरैक्टर अक्षित अरोड़ा ने बताया कि सैक्टर-32 ए में इस थीम पर कार्य 9 अप्रैल 2017 से शुरू हो चुका है। साढ़े 3 साल का यह प्रोजैक्ट है, इसमें वन बी.एच.के. और टू बी.एच.के. फ्लैटस हैं। वन बीएचके की कीमत 11 लाख 11 हजार से शुरू है और टू बीएचके की कीमत 19 लाख 4 हजार से शुरू है। उन्होंने बताया कि यह घर महिला एप्लीकैंट के द्वारा भरे जाने पर हर उस परिवार को लाभ मिलेगा जिसकी सालाना आय 6 लाख रुपए से कम है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 लाख के बैंक लोन लेने पर 3 प्रतिशत और 9 लाख पर 4 प्रतिशत तक की लोन सब्सिडी मिलती है। अपना डिजीटल घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए यह बहुत सुनहरा अवसर है और इस अवसर के बारे में ओर अधिक जानकारी के लिए आप एजिस वेल्यू होम्स लिमिटेड के स्मार्ट होम का सपना दिखाने वाले डॉयरैक्टर अक्षित अरोड़ा से संपर्क कर सकते हैं।