हरियाणा में मिड-डे मील का खाना बच्चों पर पड़ा भारी, 10 मासूमों की उल्टी और पेट दर्द हुई तबीयत खराब

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 07:01 PM (IST)

घरौंडा( विवेक राणा): हरियाणा के करनाल में स्कूल के बच्चों को मिड-डे-मिल खाने की कीमत चुकानी पड़ रही है। करनाल जिले के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 10 बच्चों की तबीयत काफी बिगड़ गई है।  बच्चों में पेट दर्द की भी शिकायत आई। आनन-फानन में सभी बच्चों को पास के मेडिकल स्टोर पर ले जाकर दवा दिलाने के बाद सभी को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

एक बच्चे के परिजन ने बताया कि वह पूंडरी गांव की रहने वाली है। उनकी पोती ने भी मिड-डे मील में खिचड़ी खाई थी। दोपहर को स्कूल के कुछ बच्ची के घर पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि स्कूल का खाना खाने के बाद कई बच्चे बीमार पड़ गए हैं। यह सुनते ही परिजन दौड़ते हुए पहुंचे तो देखा कि बच्चों को मेडिकल स्टोर पर दवाई दी जा रही है। जितने भी बच्चे बीमार पड़े हैं, सभी कक्षा 6 के हैं। फिलहाल बच्चों का इलाज चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static